ठगों ने महिला को बातों में उलझाकर बड़ी ठगी को दिया अंजाम, पुलिस जुटी जांच में
रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां ठगों ने एक महिला को बच्चे के संकट का झांसा देकर उसके करीब 8 तोला सोने के जेवर ठग लिए। ठगों ने महिला को बातों में उलझाकर जेवरात एक पर्स में रखने को कहा और मौके से फरार हो गए।
घटना का विवरण
एमजी रोड क्षेत्र की निवासी संजना अग्रवाल (40 वर्ष) सोमवार दोपहर सुभाष चौक की ओर किसी काम से गई थीं। इसी दौरान एक युवक उनके पास पहुंचा और डेंटल क्लिनिक का पता पूछने लगा। जब संजना ने जानकारी नहीं होने की बात कही, तो युवक ने खुद को उज्जैन का पंडित बताते हुए प्रसाद के नाम पर नारियल मांगा। इसके बाद उसने संजना को अपने सोने के कंगन, अंगूठी और चेन को एक पर्स में रखने को कहा, यह कहकर कि उनके बच्चे पर संकट मंडरा रहा है।
इस बीच, दूसरा युवक भी वहां आ गया और दोनों ठगों ने मिलकर महिला को पूरी तरह बातों में उलझा लिया।
भगवान का नाम लेकर सौ कदम चलने को कहा
महिला ने जैसे ही अपने जेवरात पर्स में रखे, ठगों ने उसके हाथ में पानी डालकर कहा कि “भगवान का नाम लेकर सौ कदम आगे चलो और पीछे मत देखना।” डरे हुए महिला ने वैसा ही किया। जब उसने पीछे मुड़कर देखा, तो ठग गायब हो चुके थे।
पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के मुताबिक, आरोपियों ने महिला से डेंटल क्लिनिक का पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की थी और फिर बच्चे के संकट का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस और साइबर टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में ठगों में से एक सफेद शर्ट और काली पैंट पहने था।
ठगी का शिकार महिला का बयान
संजना अग्रवाल ने बताया, “ठगों ने मुझे पूरी तरह झांसे में ले लिया। उन्होंने भगवान और बच्चे के संकट की बात कही, जिससे मैं डर गई और उनकी बातों में आ गई।”
पुलिस का दावा
पुलिस ने कहा कि ठगों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की जांच जारी है। आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
सावधानी बरतने की अपील
पुलिस ने जनता से ऐसे झांसेबाजों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत देने की अपील की है।