भिलाई: भिलाई नगर निगम के बाहर जमकर प्रदर्शन हो रहा है. उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में अलग अलग वार्ड के पार्षद और समर्थक नगर निगम के बाहर पहुंचे हुए हैं और प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.
भिलाई नगर निगम का घेराव: भिलाई नगर निगम के अलग अलग वार्ड की समस्याओं और कमीशनखोरी को लेकर वार्ड के पार्षद और बीजेपी समर्थक दया सिंह के नेतृत्व में भिलाई नगर निगम के बाहर पहुंचे हैं.
बैरिकेटिंग तोड़कर निगम के अंदर घुसने की कोशिश: पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही निगम की बैरिकेटिंग कर रखी थी. लेकिन समर्थक बैरिकेटिंग को तोड़ अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरन भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. भाजपा पार्षद और समर्थक निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निगम के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
दया सिंह ने लगाया कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप: भिलाई नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा कि ये सुशासन की सरकार है. लिहाजा कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Editor In Chief