मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में 1083, करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया उन्होंने इनमें से 292,10, करोड़ के 479, कार्य का भुमि पूजन किया
श्री बघेल ने कृषि उद्यानिकी मछली पालन श्रम विभाग समाज कल्याण विभाग ग्रामीण विकास विभाग के 22,51 करोड़ रूपए के 334 कार्या शमिल हैं इस प्रकार आज जिन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 31 करोड़ 49, लाख रुपए के228 कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 15,56, करोड़ रुपए के 132, कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139,420, करोड़ रुपए की लागत के,370, कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के,89,045, करोड़ रुपए के 16, कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभव के3,710, करोड़ की लागत के03, कार्य शमिल हैं,
श्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में 1083, करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया उन्होंने इनमें से 292,10, करोड़ के 479, कार्य का भुमि पूजन किया बघेल ने कृषि उद्यानिकी मछली पालन श्रम विभाग समाज कल्याण विभाग ग्रामीण विकास विभाग के 22,51 करोड़ रूपए के 334 कार्या शमिल हैं इस प्रकार आज जिन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 31 करोड़ 49, लाख रुपए के228 कार्य,
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 15,56, करोड़ रुपए के 132, कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139,420, करोड़ रुपए की लागत के,370, कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के,89,045, करोड़ रुपए के 16, कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभव के3,710, करोड़ की लागत के03, कार्य शमिल हैं, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पंचायत एवं ग्रामीण विकास स्वस्थ मंत्री टी एस सिंह देव सांसद ज्योत्सना महंत विधायक राम कुमार यादव इंदु बंजारे और केशव चन्द्र जिला पंचायत अध्यक्ष जांजगीर चांपा की अध्यक्ष यनिता चन्द रविशेखर भरद्वाज सहित रवि पांडे चेलेश्रवर चंद्राकर मंजू सिंह पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कलेक्टर यशवंत कुमार एसपी पारूल माथुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Editor In Chief