छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन का मुंगेली के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता
मुंगेली- मुंगेली प्रवास पर राष्ट्रीय सह प्रभारी का भाजपा मंडल के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।सह प्रभारी ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के दो साल के कार्य को विफल सरकार कह कर झूठी सरकार बताया। यह भी कहा कि प्रदेश सरकार अपने किसी भी वादे पूरे नहीं कर रही है और जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार के खिलाफ कहा है कि केंद्र सरकार ने हमारी सरकार को कोई पैसा नहीं दिया है वो सरासर झूठ बोल रहे हैं हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को बिल्कुल पैसा दिया है और उस पैसा का बंदरबांट कर दिया गया है । छत्तीसगढ़ सरकार न तो बेरोजगारी दूर कर रही है और न रोजगार दे रही है ।
धान खरीदी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भूपेश सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है न ही किसानों को बारदाना की व्यवस्था कर रही है और न ही ठीक से धान खरीद रही है । यह भी कहा कि भाजपा अपने पिछले 15 साल में कभी भी किसानों के साथ किसी प्रकार से छलावा नहीं किया ।अंत में छत्तीसगढ़ सरकार को दो साल का हनीमून पैकेज बताकर 2023 के चुनाव में फिर से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से आयेगी कह कर चले गए
उक्त प्रेस वार्ता में पत्रकार साथियों सहित बिलासपुर सांसद अरुण साव , मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, पूर्व सांसद लखन साहू, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक,जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ठाकुर ,पार्षद मोहन मल्लाह, उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, रामशरण यादव आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Editor In Chief