सवितर्क न्यूज, राकेश खरे
धरमपुरा जैतखाम जलाने के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बर्मन का बड़ा बयान..सतनामी समाज करेगा उग्र आंदोलन
जैतखाम जलाने की घटना अत्यंत निंदनीय
धरमपुरा में जैतखाम जलाने का मामला फिर एक बार सुर्खियों में है।प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र बोरे ने बताया कि धरमपुरा में जैतखाम को किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा केरोसिन डालकर जलाये जाने की जानकारी मिल रही है। ,जो कि बहुत ही शर्मनाक है ,इस असामाजिक कृत्य से समाज के अस्मिता और स्वाभिमान को भारी ठेस पहुंचा है यह अत्यंत निंदनीय है।अभी धरमपुरा में गुरुद्वारा तोड़े जाने को लेकर मामला ठंडा नही हुवा है और ऊपर से जैतखाम जलाकर आग में घी डालने का काम किया है।समाज को इस हालात से काफी आहत पहुंचा है।समाज के धैर्य और संयम टूट चुका है।इस मामले को लेकर फिर प्रदेश सतनामी समाज रणनीति तय करेगी और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
(श्याम बर्मन)
प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य इकाई
प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़
Editor In Chief