छत्तीसगढ़ के भिलाई में पावर हाउस फल मार्केट में गुरुवार रात 8 बजे आग लग गई। जिससे दो फल दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बिजली खंभे में शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने पर पहले बुझाने में व्यापारी जुट गए। सीज फायर एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर एक घंटे बाद दुर्ग से दमकल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।एसडीआरएफ की टीम ने एक दमकल गाड़ी पानी का उपयोग कर करीब एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों का कहना है कि, आग अधिक नहीं फैली, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।
क्योंकि कुछ दूरी पर बड़े पटाखा व्यापारी की दुकान है।आग बुझाने के लिए व्यापारियों ने की मशक्कत।एक साल पहले भी लगी थी आगएक साल पहले भी पावर हाउस फल मंडी और उसके आसपास आग लग चुकी है। उसमें भी पूरी की पूरी दुकानें जलकर राख हो गई थी। इसके बाद भी दुकान संचालक ऐसी अनहोनी से बचने के लिए अलर्ट नहीं है।
एक साल पहले भी लगी थी यहां आग।दिवाली में सजती हैं पटाखे की दुकानेंजिस जगह पर आग लगी है, वहां पटाखे की एक थोक दुकान है। इतना ही नहीं दिवाली से पहले यहां पटाखे की बड़ी मार्केट लगती है। जहां 50 से अधिक पटाखा की दुकानें लगती है।
बताया जा रहा है कि, यदि आग और बढ़ती तो पटाखा दुकान तक भी पहुंच सकती थी।एसडीआरएफ की टीम ने जाकर बुझाई आग।देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ीव्यापारियों ने बताया कि, आग लगने की घटना रात करीब 8 बजे हुई। उन्होंने आग लगते ही पुलिस को इसकी सूचना दी।
उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन उसे यहां पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लगा। तब तक पूरी की पूरी दुकान जलकर राख हो गई।
Editor In Chief