दुर्ग में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-पिकअप की टक्कर में 2 महिलाओं की मौत, 14 घायल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दुर्ग। बोरी थाना क्षेत्र के दनिया गांव में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

भागवत कथा से लौट रहे थे लोग, ट्रक से हुई भीषण टक्कर
पुलिस के अनुसार, पिकअप में सवार 17 लोग भागवत कथा में शामिल होकर बोरी से कुम्हारी लौट रहे थे। इसी दौरान बोरी-लिटिया मार्ग पर दनिया गांव के पास उनकी पिकअप की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बोरी उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी
प्राथमिक उपचार के बाद 2 घायलों को एम्स रायपुर, 6 को जिला अस्पताल दुर्ग और 4 को शंकरा हॉस्पिटल दुर्ग में भर्ती कराया गया। हादसे में प्रतिमा यादव और मोनिका पटेल की मौत हो गई, जो कुम्हारी के पटेल पारा की रहने वाली थीं।

पुलिस ने की कार्रवाई, पूर्व मुख्यमंत्री ने जाना हाल
ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो पाटन में एक शादी समारोह में शामिल होने दुर्ग आए थे, हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत कर चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली।

(पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।)

Share this Article