रायगढ़ का होनहार युवक बनेगा फाइटर पायलट, जनवरी 2025 में होगी ज्वाइनिंग

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जिंदल हील व्यू कॉलोनी में रहने वाले होनहार युवक अक्षज दत्त शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अक्षज का चयन नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में हुआ है, जहां वे फाइटर प्लेन उड़ाने का सपना पूरा करेंगे। देशभर से 6 लाख विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिसमें अक्षज ने 32वीं रैंक हासिल की।

प्रदेश से इकलौते चयनित छात्र
अक्षज दत्त शर्मा एनडीए में चयनित होने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के अकेले छात्र हैं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि वे देश की सेवा करें, और अब उनका यह सपना साकार होने जा रहा है।

बचपन से ही फ्लाइंग का था शौक
अक्षज ने बताया कि उन्हें बचपन से ही उड़ान भरने का शौक था। 7वीं तक उन्होंने रायगढ़ के ओपी जिंदल स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन लिया। यहां से उन्होंने अपने बेसिक को मजबूत किया।

कड़ी मेहनत और परिजनों का योगदान
अक्षज ने RIMC में पढ़ाई के दौरान 30वां रैंक हासिल किया। 12वीं पूरी करने के बाद उन्होंने NDA की परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की। रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद उनका रैंक 32 रहा। अक्षज ने बताया कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता का बड़ा योगदान रहा। उनके पिता हितेश दत्त शर्मा ने गणित पढ़ाया, जबकि मां कविता शर्मा ने इंग्लिश की तैयारी करवाई।

प्रेसिडेंट मेडल और स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित
RIMC में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अक्षज को प्रेसिडेंट मेडल और स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया। जनवरी 2025 में अक्षज NDA में अपनी ज्वाइनिंग करेंगे और तीन साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद फ्लाइट कैडेट बन जाएंगे।

युवाओं को प्रेरणा
अक्षज का मानना है कि बच्चों की तैयारी का आधार नींव से ही शुरू होना चाहिए। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन बेहद जरूरी है। अक्षज की इस उपलब्धि से उनका परिवार और पूरा रायगढ़ गर्वित है।

Share this Article

You cannot copy content of this page