पुल के नीचे अधेड़ की लाश मिली: शराब की लत ने ली जान, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बलौदाबाजार जिले के लकड़िया मोड़ के पास पुल के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चांपा खम्हरिया निवासी 54 वर्षीय जनक राम सेन के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

शराब का आदी था मृतक
पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि जनक राम सेन शराब पीने का आदी था। पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

विशेषज्ञों की मदद से जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल पर विशेषज्ञों को बुलाकर जांच कराई गई है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page