लग्जरी कार से लकड़ी तस्करी: पुलिस ने 1 लाख की इमारती लकड़ी जब्त, आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बलरामपुर। जिले में पुलिस ने अवैध इमारती लकड़ी की तस्करी का खुलासा किया है। छतवां गांव की ओर से आ रही एक सफेद रंग की इनोवा कार से तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर ने तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
रामानुजगंज और विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रात के समय नाकेबंदी की थी। रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि विजयनगर चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की इनोवा कार (CG 12 5216) में इमारती लकड़ी तस्करी की जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने वाहन को रोका।

1 लाख की लकड़ी और वाहन जब्त
पुलिस ने इनोवा कार से 12 नग साल की इमारती लकड़ी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। कार को थाने लाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच कर रही है।

यह कार्रवाई तस्करी रोकने के पुलिस के प्रयासों में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Share This Article