नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार: 70 बोतल ओनेरेक्स सिरप किया गया जब्त, नाकेबंदी कर पुलिस ने खम्हार के पास पकड़ा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

70 बोतल ओनेरेक्स व बाईक पुलिस ने जब्त किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के खम्हार पुल के पास नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी लैलूंगा में इसे खफाने के लिए जा रहे थे।

तभी पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। म.नशे का सिरप को लैलूंगा की ओर तस्करी के लिए युवक ला रहे थे अवैध बिक्री के लिए जा रहे थे इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम ग्राम तारागढ़ निवासी आरीफ खान 21 साल व जशपुर जिला का लुड़ेग निवासी हर्षित अग्रवाल 26 वर्ष बताया।

उन्होंने बताया कि दोनों नशे के सिरफ को अवैध रूप से बिक्री के लिए ला रहे थे। पुलिस ने 70 बोतल सिरफ व मोटर सायकिल को जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this Article