महंत बोले-गली-गली में मिल रही शराब: नेता प्रतिपक्ष बोले-इसी वजह से बढ़ रहा अपराध,धान खरीदी में चाकू चलाने लगे

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि गली-गली में शराब मिल रहा है, लोग पी रहे हैं और लड़ रहे हैं।

दो दिनों में ही सिर्फ रायपुर में इसका उदाहरण सामने हैं।.नेता प्रतिपक्ष ने कहा धान खरीदी में भी प्रदेश में लड़ाई होने लगी है, चाकू चलाने लगे हैं। सरकार की सिर्फ आलोचना करना हमारा मकसद नहीं है।

जहां सरकार अच्छा काम करेगी हम तारीफ भी करेंगे, गलत कामों पर पीठ पीछे भी आलोचना करेंगे, सामने भी करेंगे।छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत अपने कुकर्मों से डरी भाजपा छग में नगरीय निकाय चुनाव में लेट लतीफी को लेकर महंत ने कहा सरकार 11 महीनों में हुए कुकर्मों से डरी हुई है।

सरकार निकायों में प्रशासक बैठाकर काम करना चाहती है। BJP को पता है निकायों में उनके लोग नहीं जीतेंगे इसलिए नगरीय निकाय चुनाव को आगे बढ़ाने में लगे हैं।

किसानों से किया वादा नहीं निभा रही सरकार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर फिर सियासत गरमा गई है, धान खरीदी पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा BJP सरकार किसानों से किए वादों को पूरा नहीं कर रही है। कई जगहों पर 21 क्विंटल धान खरीदी नहीं हो रही है।

किसानों को केवल धान MSP की राशि दी जा रही है। BJP ने 3100 रुपए एकमुश्त देने की वादा किया था। किसानों से किए दोनों ही वादों से सरकार पीछे हट गई है।कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरित वाल गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरितवाल ने कहा कि रायपुर में रोजाना हो रही हत्या, लूट, साइबर ठगी, बलात्कार समेत अपराधों से अब राजधानी वासी तंग आ चुके है।

राजधानी में रहना अब सुरक्षित नहीं रहा। आम आदमी किस पर भरोसा करे जब सरकार रोज़ हो रही हत्याओं के बावजूद मुंह में दही जमाए बैठी है। रायपुर शांति और समरसता का शहर कहलाता है पिछले 11 महीनों में प्रशासन और पुलिस का प्रभाव शून्य हो चुका है अगर विजय शर्मा में थोड़ी भी शर्म बाकी हो तो तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

Share This Article