रायगढ़ में 2 शिक्षक शराब पीकर आते हैं स्कूल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे शाला विकास समिति के अध्यक्ष, कहा दोनों शिक्षकों को स्कूल से हटाया जाए

स्कूल के ऑफिस में सो रहा था शिक्षक, बताया जा रहा अक्सर शराब के नशे में आते हैंछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के कांशीचुंआ के माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल के दो शिक्षकों की मनमानी से स्कूल प्रबंधन परेशान है।

शराब पीकर नशे में स्कूल आने से लेकर स्कूल में ही सो जाने और कई शिकायतों को लेकर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन.जनदर्शन में दोनों शिक्षकों की शिकायत लेकर शाला विकास समिति के अध्यक्ष व ग्रामीण पहुंचेकई बार कर चुके शिकायत रामभगत निषाद ने बताया कि माध्यमिक व प्राथमिक दोनों स्कूलों में करीब 250 बच्चे अध्ययनरत हैं

और इन शिक्षकों के मनमानी की शिकायत पहले भी की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और न ही डीईओ कुछ कदम उठा रहे हैं। इसी वजह से कलेक्टर के पास आज शिकायत करने पहुंचे हैं। उनका कहना है कि अगर इसके बाद भी उन्हें नहीं हटाया जाता है, तो आने वाले दिनों में ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बीके राव ने बताया कि मिडिया के माध्यम से कांशीचुंआ में दो शिक्षकों के द्वारा शराब के नशे में स्कूल पहुंचने व अन्य मनमानी की शिकायत मुझे मिली है। इस ममाले में जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई की गई थी।

Share This Article