एक ई-रिक्शा और स्कूटी भी आग के हवाले, पड़ोसी ने चाकू दिखाकर दी थी जलाने की धमकी
बताया जा रहा है कि यह मौदहापारा थाना क्षेत्र का वीडियो है। राजधानी रायपुर में एक ऑटो से बैटरी चोरी करते युवक का वीडियो वायरल हुआ है। चोर ने शातिर तरीके से ऑटो के पास आया। फिर उसमे से बैटरी निकाल ली। इस दौरान वो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल इस मामले में किसी व्यक्ति के थाने में शिकायत देन.इसके अलावा मौदहापारा थाना क्षेत्र में ही एक ई रिक्शा और स्कूटी के जलने की शिकायत आई है।
इस मामले में FIR कराते हुए सावित्री रगडे ने बताया कि वह जोरापारा रायपुर में रहती है। 8 नवंबर की रात में उसके घर के पीछे खड़ी ई रिक्शा और एक एक्टिवा पर आग लगाकर जला दिया गया। दोनों गाड़ियों की कीमत करीब 35 हजार रुपए थी।पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।पड़ोसी ने दी थी धमकीइस मामले में सावित्री ने आगे बताया कि उनके ही पड़ोस में रहने वाले बाबूलाल पाटले ने पुरानी बातों में वाद विवाद किया था।
इसके बाद उसने चाकू दिखाते हुए नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी। सावित्री ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि बाबूलाल ने ही आग लगाई है और उसने एक्शन लेने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।