BJP नपं अध्यक्ष और साथियों से हुआ विवाद, कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद SP ने लिया एक्शन
बलौदाबाजार में देर रात बीजेपी नगर पंचायत अध्यक्ष और पुलिस के जवानों के बीच विवाद हो गया। विवाद के एक घंटे के भीतर ही एसपी ने एक टीआई समेत दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला शुक्रवार देर रात का है। जानकारी के मुताबिक पलारी थाना टीआई केसर प.सूचना पर टीआई पराग ने मनीष बंजारे और मोहन राय इन दो कांस्टेबल को मौके पर भेजा। यहां पुलिस के जवानों और वर्मा के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ।
विवाद के बाद जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पलारी थाने का घेराव कर दिया।कार्यकर्ता दोनों कांस्टेबल और थानेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख एसपी विजय अग्रवाल ने घंटे भर के भीतर ही टीआई और दोनों कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।हालांकि इस एक्शन पर टीआई और कांस्टेबल ने आपत्ति जताई है।इस तरह कार्रवाई हुई तो काम नहीं हो पाएगापूरे मामले पर निलंबित हुए टीआई केसर पराग और कांस्टेबल का सफदर पर कहना है कि अगर इस तरीके से कार्रवाई होती रहेगी तो पुलिस कभी भी सही तरीके से काम नहीं कर पाएगी। सफदर का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष अपनी कार के पास नशे की हालत में थे।
जैसे ही हम उनके करीब गए, वो और उनके साथी हम पर टूट पड़े। हमें जान से मारने की धमकी तक दी।दोनों कांस्टेबल पर मारपीट करने का आरोपवहीं इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन का कहना है कि वे अपने कार्यालय के बाहर खड़े थे। घर जाने के लिए निकल ही रहे थे, इस दौरान उनकी कार में म्यूजिक कम साउंड में बज रहा था। इसी बीच पलारी पुलिस के दो सिपाही आए। मैं और मेरे साथी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी।
इससे संबंधित ये खबर भी पढ़िएबलरामपुर बवाल…प्रधान-आरक्षक समेत 8 पुलिसकर्मी लाइन अटैच:थाना प्रभारी-आरक्षक पहले ही निलंबित; पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलनछत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में एनएचएम कर्मी की हिरासत में मौत के बाद एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। अब कोतवाली थाने में तैनात प्रधान आरक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने एक्शन लिया है। पूरी खबर पढ़िए…