रतनपुर से लेकर बिलासपुर मार्ग में कोयला चोरों ने आतंक मचा रखा है, जगह जगह अवैध रूप से कोयले की खरीद फरोख्त सम्बन्धित विभाग की शह में कोल माफियाओं द्वारा की जा रही है और प्रशासन आंख बंद कर उन्हें अपनी मौन सहमति दे रखी है, विदित हो कि बीते कुछ समय से नगर के चहुओर कोल माफियाओं ने अपने पांव पसार रखे है, बिलासपुर से रतनपुर के बीच दस से अधिक जगहों पर कोयले की अवैध खरीद फरोख्त सरे राह चौबीसों घण्टे हो रही है, बिलासपुर से रतनपुर पहुंच मार्ग में भरारी पुल के निचे जाने के मार्ग में स्थित मौर्या कोल डिपो में चौबीसों घण्टे कोयले की अवैध खरीद फरोख्त किये जाने की खबर है, जहा कोयले की जगह गिट्टी मिक्स क़र दिया जाता है।
ऐसा नही है कि कोयले की अवैध खरीद फरोख्त की जानकारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को नही है बल्कि वे जानते हुए भी इन कोल माफियाओं पर कार्यवाही सेटिंग के तहत नही करते है, रतनपुर साधीपारा मे माँ तारा कोल डिपो मे भी, बेख़ौफ़ कोयले की अवैध खरीदी बिक्री डंके की चोट पर कोल माफिया अवैध रूप से करते है, यहा तों दूध वाली पिकप गाड़ी मे कोयले की काला बाजारी और अवैध बिक्री की जाती है, ताकि किसी को कोई पता न चले। अगर सम्बन्धित विभाग अपनी ईमानदारी आज दिखाए तो सैकड़ो क्विंटल पत्थर, चुरा, राखड़ इन डिपो से बरामद कर सकती है। जिसे कोयले के बदले ट्रकों में डाला जाता है, और बेशकीमती कोयले की चोरी कर उसे ऊंचे दामों में बेचा जाता है,
कोयला निकालकर मिलाते है पत्थर
डिपो में कार्यरत एक मजदूर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोयले से लदी गाड़ियों से वे बेशकीमती कोयले को डिपो के अंदर निकाल लेते है तथा उतने ही वजन का घटिया किस्म का कोयला व पत्थर उक्त कोयले से भरी ट्रक में मिलाकर वे कोयले की अवैध खरीदी करते है, और इस तरह से डिपो में कोयला चोरी का खेल चल रहा है, इन कोल डिपो के अंदर अथाह मात्रा में कोयला चुरा, पत्थर, घटिया किस्म के कोयले का भंडारण रखा हुआ है, कोयले की हो रही अफरा तफरी के कारण शासन को प्रतिदिन लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
सम्बन्धित विभाग की लापरवाही के चलते धर्म नगरी में अराजकता का माहौल बना हुआ है, इन कोल माफियाओ के कारण आये दिन इनके डिपो के सामने ट्रकों की लाईने लगी रहती है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। किंतु इन पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही होने से इन कोयला
चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
से भरी ट्रक में मिलाकर वे कोयले की अवैध खरीदी करते है, और इस तरह से डिपो में कोयला चोरी का खेल चल रहा है, इन कोल डिपो के अंदर अथाह मात्रा में कोयला चुरा, पत्थर, घटिया किस्म के कोयले का भंडारण रखा हुआ है, कोयले की हो रही अफरा तफरी के कारण शासन को प्रतिदिन लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
सम्बन्धित विभाग की लापरवाही के चलते धर्म नगरी में अराजकता का माहौल बना हुआ है, इन कोल माफियाओ के कारण आये दिन इनके डिपो के सामने ट्रकों की लाईने लगी रहती है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। किंतु इन पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही होने से इन कोयला चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
Editor In Chief