रेप पीड़िता की लाश गांव के कुंए में मिली…..मचा हड़कंप, मौत से ठीक पहले किया वीडियो पोस्ट, कहा….मरने जा रही हूं….सोनू सिंह मौत का जिम्मेदार

Rajjab Khan
4 Min Read

बलरामपुर 9 नवंबर 2024। बलरामपुर जिले में रेप पीड़ित युवती की लाश गांव के पास कुंए से मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतिका पिछले 2 दिनों से लातपा थी। रेप पीड़िता ने मरने से पहले प्रेमी के खिलाफ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट भी किया है। उसने लिखा कि….मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है। रेप पीड़िता की मौत का ये मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती के गांव से लगे ग्राम जतरो निवासी सोनू सिंह से अफेयर था। दोनों के बीच प्रेम संबंध के दौरान ही आरोपी ने युवती का शादी के नाम पर दैहिक शोषण किया गया। बाद में शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी। पीड़िता ने आत्महत्या से पहले अपने वीडियो पोस्ट में कहती नजर आ रही है कि….पुलिस केस खत्म करवाने के लिए उसने मुझसे मंदिर में शादी की, फिर किसी और से कोर्ट मैरिज कर ली सोनू ने मेरे फोन से शादी की फोटो डिलीट कर मारपीट की। धमकी दी थी कि किसी को बताया तो तुम्हें मार देंगे। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं। आपको बता दे पीड़िता की रिपोर्ट पर पहले ही पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही युवक जेल से जमानत पर बाहर आया था। युवती की गुमशुदगी से एक दिन पहले ही सोनू सिंह और युवती पेशी पर कोर्ट गए थे। मृतिका के परिजन ने बताया कि उनकी बेटी 5 नवंबर से लापता थी। उसकी पतासाजी का काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई खबर नही मिली। इस बीच शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने परिवार के लोगोें को घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में बेटी की लाश मिलने की जानकारी दी। परिजनों ने बेटी की मौत की घटना को साजिश बता रहे है। परिजनों का आरोप है कि मृतिका की नाक से खून और आंख पर चोट के निशान है। परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ आरोपी ने मारपीट कर उसकी हत्या करने के बाद लाश कुंए में फेक दिया होगा। परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मृतिका द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को जांच का अहम हिस्सा मानते हुए इस घटना की बारीकी से तफ्तीश कर रही है। एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि शव को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीडियो और घटनास्थल के तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article