मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर बाधित रहा रेल यातायात।बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल यार्ड में रविवार को मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात घंटों बाधित रहा। इस हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों लाइन पर यात्री ट्रेनों को 5 घंटे से अधिक समय तक नियंत्रित करना पड़ा, जिसके कारण यात्री परेशान होत.बताया जा रहा है कि डीरेलमेंट की घटना रविवार दोपहर दो बजे शंटिंग के दौरान हुई जब ट्रेन नंबर बीओबीवाय लोड एसडीएल के दो वैगन, जो आधे भरे और आधे खाली थे, असंतुलन की वजह से पटरी से उतर गए।
शुरुआती जांच में पता चला है कि शंटिंग के दौरान असमान लोडिंग के कारण पाइंट पर ट्रेन का संतुलन बिगड़ा। लोको पायलट राम तीरथ और सहायक लोको पायलट अमित सोनकर ट्रेन को लाइन आठ से लाइन एक पर शंटिंग के लिए ले जा रहे थे।
जैसे ही ट्रेन रिवर्स होकर पाइंट नंबर 70ए के पास पहुंची, अचानक वैगन पटरी से उतर गए।मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण परेशान होते रहे रेल में सफर करने वाले यात्री।हुटर बजते ही अलर्ट हुआ रेलवे प्रशासन हादसे के तत्काल बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया और एसडीएल पर हूटर बजाकर चेतावनी दी गई।
शहडोल एआरएम, एईई ओपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि डाउन लाइन पर यातायात शाम पांच बजे के बाद बहाल हो पाया। लेकिन, पटरी पर मालगाड़ी के वैगनों के कारण शहडोल यार्ड का अप और संयुक्त लाइन यातायात अभी भी बाधित है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर एसएसई पी-वे और एसएसई सीएंडडब्ल्यू के अधिकारी, सुरक्षा सलाहकार के साथ पहुंचे और जांच कार्य शुरू कर दिया।लोडिंग में लापरवाही के चलते हादसा घटना के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में बेपटरी होने की वजह एकतरफा लोडिंग को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
पटरी से उतरे वैगनों को ट्रैक पर वापस लाने का काम चलता रहा और रेल प्रशासन ने इसके लिए अतिरिक्त संसाधनों को भी मौके पर तैनात किया था। खोंगसरा स्टेशन में घंटों खड़ी रही पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस अधिकारियों की मानें तो बेपटरी होने की घटना के बाद पुरी-बल्साड, नर्मदा एक्सप्रेस व उत्कल एक्सप्रेस घंटों लेट से चलीं। देर शाम तक यातायात को काफी हद तक सामान्य कर लिया गया। इस दौरान पुरी-वलसाड़ को घंटों खोंगसरा रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया, जिसके कारण यात्री परेशान होते रहे।
Editor In Chief