नेहरू चौक पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे नेता।कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर में है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बार बलरामपुर जिले में हुई अभिरक्षा में संदिग्ध मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्.शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार पूरी तरह असफल है। कानून व्यवस्था लचर हो गई है। आए दिन हत्या, लूट, ठगी जैसी बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है।
वहीं, लॉ एंड आर्डर की स्थिति भी खराब है। हाल ही में बलरामपुर में पुलिस अभिरक्षा में प्रताड़ना से एक युवक की मौत हो गई। इसके विरोध में सोमवार को दोपहर 12 बजे नेहरू चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।प्रदेश में है भय और आतंक का माहौल ,
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार गंभीर प्रकृति के अपराध बढ़ रहे हैं। जनता में भय और डर का वातावरण निर्मित हो रहा है। साय सरकार सभी क्षेत्रों में विफल है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ जैसे शांत राज्य में लगातार हो रही आपराधिक घटना से कहीं न कहीं राज्य सरकार की प्रशासनिक क्षमता पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है। इन्ही मुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।सरकार की नाकामी, चौथी बड़ी घटना उन्होंने कहा कि बलौदा बाजार अग्निकांड, लोहारिडीह अग्निकांड और सूरजपुर हत्याकांड के बाद यह छत्तीसगढ़ की चौथी बड़ी घटना है,
जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जाएगा। शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की अपील की है।
Editor In Chief