तोड़फोेड़ के बाद पार्षद के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी
अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सतीष बारी के घर पर बीती रात 30 की संख्या में युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने पार्षद के घर की खिड़कियां फोड़ दी एवं दरवाजे पर डंडे एवं पत्थर भी बरसाए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घटना के बा.जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर मायापुर में निवासरत पार्षद सतीष बारी के घर बीती रात एक युवक गणेश उर्फ गोलू नशे में धुत होकर पहुंचा। उसने पार्षद सतीष बारी से कुछ युवकों से मारपीट करने के लिए साथ में चलने के लिए कहा और पैसे भी मांगे। सतीष बारी ने उसे साथ चलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने कहा।
इससे भड़के युवक ने पार्षद के साथ ही गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। युवक धमकी देकर भाग निकला।हमलावरों ने पार्षद के घर की खिड़कियां तोड़ दींथाने पहुंचे पार्षद तो घर पर हमला घटना के बाद रात करीब 9 बजे पार्षद सतीष बारी घटना की शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचे। इस दौरान गणेश उर्फ गोलू अपने करीब 30 साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस थेे।
युवको ने पार्षद के घर की खिड़कियों एवं दरवाजे पर लाठी एवं पाइप से हमला कर दिया एवं लात भी मारी। पार्षद के परिजन सहम गए और घर में दुबक गए। यह घटना सीसी कैमरों में कैद हो गई।देर रात शिकायत करने थाने पहुंचे कांग्रेसी देर रात थाने पहुंचे कांग्रेस दर्ज हुई FIR पार्षद के घर हमला एवं तोड़फोड़ की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पहले सतीष बारी के घर, फिर कोतवाली थाने पहुंच गए।
कांग्रेसियों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर पार्षद के घर हमले की निंदा की एवं तत्काल कार्रवाई की मांग की।सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम पार्षद के घर पहुंची। पुलिस ने हमला करने वाले तीन युवकों सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
एसडीओपी ग्रामीण अमित पटेल ने बताया कि एक आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा-कानून व्यवस्था की हालत चिंता जनक कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक स्वयं एवं घर पर हमले को लेकर सतीष बारी ने कहा कि जिन युवकों ने हमला किया, उनके खिलाफ कोतवाली में कई अपराध दर्ज हैं।
थाने से कुछ सौ मीटर की दूरी पर हमला होना दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। रविवार को इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था।
Editor In Chief