बिलासपुर – जिले के थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में भाई दूज के दिन एक संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की पहचान टीकाराम केवट निवासी थाना कसडोल के रूप में की गई। घटना के बाद से पुलिस हरकत में आ गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तुरंत जांच के आदेश दिए।
प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था, जिसमें पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक टीकाराम केवट का गांव की ही गीता यादव नाम की एक युवती से प्रेम संबंध था। घटना से एक दिन पहले, यानी 2 नवंबर 2024 को टीकाराम अपने मित्र दीपक वर्मा के साथ बाइक पर घर से निकला था। मृतक के परिजनों से बातचीत के दौरान यह जानकारी सामने आई कि गीता के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने गीता को दूर रखने के लिए उसे अपने रिश्तेदार भागवत यादव निवासी दिगोरा थाना मूलमूला के घर भेज दिया था।
जांच के दौरान दीपक वर्मा ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को टीकाराम और वह गीता से मिलने ग्राम दिगोरा गए थे। वहां गीता के रिश्तेदार भागवत यादव ने उन्हें देख लिया और अपने घर बुलाकर बिठा लिया। इसके बाद भागवत ने गीता के पिता सुखीराम यादव को फोन कर बुलाया। सुखीराम यादव अपने बेटों भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव और रिश्तेदारों ललित यादव तथा राहुल यादव के साथ ललित की गाड़ी में बैठकर भागवत के घर पहुंचे।
भागवत के घर पहुंचने पर सुखीराम और उसके साथियों ने टीकाराम और दीपक के हाथ बांध दिए और उन्हें एक तूफान वाहन में बिठाकर चिल्हाटी के जंगल ले गए। जंगल में आरोपियों ने दोनों युवकों के साथ बुरी तरह मारपीट की। दीपक वर्मा ने बताया कि वहां से मौका पाकर वह किसी तरह भागने में सफल रहा, लेकिन टीकाराम को वे लोग छोड़ने को तैयार नहीं थे। आरोपियों ने टीकाराम के साथ क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए उसके साथ हाथ-मुक्कों और डंडों से मारपीट की और अंत में रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से पुलिस ने आरोपी भागवत यादव, सुखीराम यादव, भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव, ललित यादव और राहुल यादव को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने टीकाराम का अपहरण कर उसे मारपीट करने और रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी…….
सुखीराम यादव पिता समरू यादव उम्र 54 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना कसडोल,
भोजराम यादव पिता सुखीराम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल,
गौरीशंकर यादव पिता सुखीराम यादव उम्र 23 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल,
ललित यादव पिता बृजलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी खारी थाना कसडोल,
राहुल यादव पिता ललित यादव उम्र 19 वर्ष निवासी खरी थाना कसडोल,
भागवत यादव पिता तिजउ राम उम्र 30 वर्ष निवासी दिगोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर।
Editor In Chief