नाबालिग प्रेमी जोड़े ने मिलकर किया मर्डर: मां से हुई चैट पढ़कर बेसुध पड़े दोस्त को हथौड़े और चाकू से मारा

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

छत्तीसगढ़ के जशपुर में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को एक बोरे में लपेटकर फेंक दिया।

मामला सिटी कोतवाली थाने का है।.जानकारी के मुताबिक नाबालिग आरोपी नमन ने पहले अपने दोस्त सुरेश (17 साल) को हथौड़ा मार-मारकर अधमरा कर दिया। इसके बाद जेल जाने के डर से अपनी प्रेमिका नेहा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में नमन ने बताया कि सुरेश ने उसकी शराब पीने की लत और नेहा के साथ संबंधों की बात उसकी मां को बता दी थी। इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।दीवाली के दिन मिली थी सुरेश की लाश, कोतवाली पुलिस को सुरेश की लाश दो दिन पहले यानी 31 अक्टूबर को एक मोहल्ले से मिली थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

तफ्तीश के दाैरान पता चला कि सुरेश की दोस्ती उसी के मोहल्ले में रहने वाले नमन से थी। दोनों अक्सर साथ ही रहते थे।पुलिस ने इसके बाद नमन से पूछताछ शुरू की, इस दौरान नमन ने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया। नमन ने बताया उसकी मां मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी करती है।

पढ़ाई करने के लिए वो जशपुर में रहता है। मनोरा चौकी क्षेत्र में रहने वाली नेहा और वो रिलेशनशिप में थे।पूछताछ के दौरान पुलिस को नमन और सुरेश की दोस्ती के बारे में पता चला था।पहले साथ मिलकर पी शराब, फिर मारा हथौड़ा 29 अक्टूबर की रात नेहा और उसकी दो बहनें नमन के घर आई थी। इस दौरान सुरेश भी वहां मौजूद था।

शाम सात बजे के लगभग नेहा वापस अपने घर जाने लगी। दोनों दोस्त मिलकर उसे रोकने की कोशिश करने लगे। लेकिन नेहा नहीं मानी। जिसके बाद सुरेश ने उसकी गाड़ी की चाबी छुपा दी।इस बात से नाराज होकर नेहा ने अपने पिता को कॉल दिया।

जिसके बाद डर कर सुरेश और नमन दोनों अपने घर से भाग गए। नेहा के वापस जाने के बाद दोनों दोस्त वापस घर पर आए। यहां दोनों ने जमकर शराब पी। शराब पीने के दौरान सुरेश बेसुध होकर नमन के घर पर ही सो गया।जिसके बाद नमन ने सुरेश का मोबाइल चेक किया। उसने देखा कि सुरेश इंस्टाग्राम पर उसकी मां से लगातार संपर्क में हैं, शराब पीने से लेकर नेहा के साथ संबंधों तक की बात वो उसकी मां को बता चुका है।

मां और अपने दोस्त के बीच हुई चैट पढ़कर वो आग बबूला हो गया।नमन को लगने लगा था कि इन सब कारणों के चलते ही पिछले कई दिनों से उसकी मां उसे कम पैसे भेज रही है। इसके बाद उसने घर पर रखा हथौड़ा उठाया और बेसुध पड़े दोस्त पर चला दिया।

दीवाली वाले दिन पुलिस को मिली थी सुरेश की लाशप्रेमिका को घर बुलाया और लाश बोरे में लपेटकर फेंक दीनमन को लगा सुरेश मर चुका है। डर कर वो अपनी प्रेमिका नेहा के पास पहुंचा और उसे पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों वापस नमन के घर आए। नेहा जब सुरेश को बोरे में लपेटने लगी तो महसूस किया कि सुरेश की सांसे चल रही हैं।ये बात उसने नमन को बताई, जिसके बाद नमन ने सुरेश की गैती और चाकू गोद कर हत्या कर दी।

दोनों ने इसके बाद लाश बोरे में लपेटी और घर की बाउंड्री वॉल के दूसरी ओर फेंक दिया।नोट: नाबालिग हाेने के कारण सभी आरोपियों और मृतक के नाम परिवर्तित किए गए हैं

Share This Article