छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक की लाश डबरी में मिली। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने डबरी में तैरते हुए युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना सनावल थाना क्षेत्र के बरवाही गांव की है। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।1 नवंबर से लापता था युवकजानकारी के अनुसार लोकेश कुमार गुप्ता 1 नवंबर से लापता था।
सनवाल SI नवल दुबे ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 नवंबर को ही दर्ज कर ली गई थी। पुलिस गुम इंसान की तलाश कर रही थी, परिजन भी काफी प्रयास कर रहे थे। डबरी में मिले शव को FSL टीम के आने के बाद निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

