दीपक बैज ने साय सरकार को कहा बोगस सरकार: पीसीसी चीफ बोले-इस सरकार में CM-HM को जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं,दोनों को किया जाए बर्खास्त

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में भाजपा की सरकार को बोगस सरकार बताया है, उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल पूरी तरह से बदहाल है लेकिन इस बोगस सरकार में कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

बैज ने कहा छत्तीसगढ़ की स्थिति तो बिहार, यूपी से भी ज्यादा डरावनी हो गयी है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज CM-HM को जिम्मेदारी लेने को तैयार नहींबैज ने कहा कि प्रदेश में इतनी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों में से कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

ये बोगस सरकार नहीं तो और क्या है? ऐसी स्थिति इससे पहले छत्तीसगढ़ की कभी नहीं रही है।गृहमंत्री पाप धोने महराज को लेकर गए कवर्धा बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को अपने साथ लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा हुए कवर्धा लेकर जाने को लेकर बैज ने कहा गृह मंत्री को अपना पाप धोना है, इसलिए अपने साथ महाराज को कवर्धा ले गए हैं।सीएम-एचएम को किया जाए बर्खास्त ।

दीपक बैज ने कहा रायपुर राजधानी में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था बदतर हो गई है। रायपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में 11 से ज़्यादा हत्या हुई है, क़ानून व्यवस्था में सुधार को लेकर हम लगातार आवाज़ उठा रहे है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

इस सरकार में अपराधियों का हौसला बुलंद है, यह सरकार प्रदेश को किस ओर ले जाना चाह रही है। आखिर आपराधिक घटनाएँ कब बंद होगी? ये बताने वाला कोई नहीं है, सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है।

अब धार्मिक आस्थाओं पर भी हमले हो रहे है। दामखेड़ा धाम में भी अपराधियों ने हमला कर दिया। इससे यह साफ़ है कि यह सरकार भगवान भरोसे चल रही है। यह सरकार 10 महीने में क़ानून का राज स्थापित नहीं कर पाए। गृहमंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री को भी बर्खास्त करना चाहिए।

Share This Article