वरिष्ठ समाज सेवी सरदार जसबीर चावला जी के पास पहुंची – जसबीर जी शहर की सक्रिय समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक रेखा आहूजा व सतराम जेठमलानी से संपर्क कर मरीज को मदद करने का अनुरोध किया – इसके बाद बिलासपुर के प्रख्यात सर्जन ब्रजेश पटेल व डॉ तृप्ति सिंह ने प्राइवेट हॉस्पिटल में सफतापूर्वक आप्रेशन किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज रिपोर्टर राकेश खरे

पैर में गम्भीर घाव होने के बाद अपनी दो उंगलियां गवां चुके खमतराई निवासी युवा पेशे से ड्राइवर व अब बेरोजगार राम कुमार ध्रुव चलने फिरने से लाचार से हो गए थे – विभिन्न अस्पतालों में कई हजारों रुपए फूकने के बाद आर्थिक परेशानियों से घिरे राम कुमार अपने

इलाज की सभी संभावनाएं छोड़ चुके थे – उनकी यह हालत देख टीवी रिपोर्टर संजय गढ़ेवाल जी ने शासन प्रशासन स्तर पर कई प्रयास किए जब कुछ नहीं हुआ तो पेशेंट की मदद के लिए वीडीयो बनाकर वायरल कर दी यह वीडीयो सोशल वर्कर संजय सूर्यवंशी के माध्यम से बिल्हा के वरिष्ठ समाज सेवी सरदार जसबीर चावला जी के पास पहुंची – जसबीर जी शहर की सक्रिय समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के

संयोजक रेखा आहूजा व सतराम जेठमलानी से संपर्क कर मरीज को मदद करने का अनुरोध किया – इसके बाद बिलासपुर के प्रख्यात सर्जन ब्रजेश पटेल व डॉ तृप्ति सिंह ने प्राइवेट हॉस्पिटल में सफतापूर्वक आप्रेशन किया अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है । इस प्रकार एक पत्रकार की सजगता व मीडिया के सदुपयोग से पीड़ित को नव जीवन मिला ।

Share This Article