पी एम श्री जवाहर नवोदय वंशराज टोन्डर ने कम उम्र में नई साफ्टवेयर बनाकर रचा इतिहास

Jagdish Dewangan
2 Min Read

पी एम श्री जवाहर नवोदय वंशराज टोन्डर ने कम उम्र में नई साफ्टवेयर बनाकर रचा इतिहास

मुंगेली// पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हाल ही में मुंगेली जिला के दाबो पी एम श्री जवाहर नवोदय के 8 वी छात्र जिन्होंने छोटी से कम उम्र में एक सॉफ्टवेयर बनाया है छात्र वंशराज टोन्डर पिता अखिल टोन्डर और माता श्रीमती प्रेमलता टोन्डर है माननीय श्री देवेन्द्र कुमार साहू विद्यालय प्राचार्य जिन्होंने वंशराज टोन्डर को उत्साह वर्धन किया । जिनमें मितेशवरी साकार रंजना यादव एवं मनीषा आचार्य, अनुरुद्ध पाटेल, अर्पना नामदेव धुर्वे ET जो कि TGT विज्ञान PGY भौतिक एवं PGT रासायन ने बहुत बड़ा योगदान इस साफ्टवेयर को बनाने के लिए कम से कम 12 वी या कालेज के छात्रों के द्वारा ही लगभग बनाया जा सकता है मगर वही एक आठवीं के छात्र ने कम उम्र में ही एक सॉफ्टवेयर बनाकर मुंगेली जिला में इतिहास रच दिया गया है जो आज तक पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय छत्तीसगढ़ में कम उम्र के छात्र के द्वारा इस तरह की साफ्टवेयर नहीं बनाया गया है जिसके चलते स्कूल के साथ साथ जिला के नाम रौशन किया है जिससे आने वाले समय में उनकी प्रतिभा को देखकर और छात्र -छात्र‌औ को एक नई शिक्षा मिलेगा । इनको देखते हुए । प्राचार्य साहू ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अपनी एक नई उड़ान भरने के लिए नई तकनीक सिखना चाहिए साथ ही सभी के माता पिता अच्छे पढ़ाई करने के साथ ही कुछ नया अविष्कार करें जिससे आपका नाम और विद्यालय के नाम रौशन हो सके साथ ही विद्यालय के प्राचार्य साहू जी के साथ विद्यालय के सभी स्टाफ सहित आगे पढ़ाई और साफ्टवेयर बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए इसलिए Laptop और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिससे जिले में हर्ष का मौहल बना हुआ है ।

Share This Article