कोरबा में भोजन करने के बाद परिवार के 9 सदस्य बीमार। दामाद पर खाने में जहर मिलाने का आरोप।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खाना खाने के बाद परिवार के 9 लोगों को उल्टी होने लगी। पसान क्षेत्र के पत्थरफोड़ गांव में आदिवासी परिवार में लगभग 11 सदस्य हैं।
मंगलवार की रात 8 बजे सभी ने एक साथ भोजन किया, जिसके आधे घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी.जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण नाराज दामाद पहलवान ध्रुव ने खाने में जहर मिलाया है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मरीजों का इलाज पेंड्रा अस्पताल में जारी है।खाना खाने के बाद करने लगे उल्टीपीड़ित शख्स की भांजी सुमित्रा बाई ने बताया कि सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया, जिसके बारी-बारी से उल्टी करने लगे और सभी की हालत गंभीर होती जा रही थी। इसकी सूचना 108 को दी गई।
पसान से पेंड्रा अस्पताल नजदीक पड़ता है, इसलिए सभी को पेंड्रा लेकर गए।9 मरीजों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।दामाद पर चुपके से जहर मिलाने का आरोपसुमित्रा बाई ने कहा कि कुछ दिनों पहले दामाद पहलवान ध्रुव ने विवाद किया था, वह परिवार से नाराज था। घटना के वक्त वह परिवार के साथ मौजूद नहीं था, उसी ने चुपके से खाने में जहर मिलाया है।
बता दें कि दामाद पसान क्षेत्र में ही रहता है।परिवार के सदस्यों ने कहा कि दामाद ने खाने में जहर मिलाया।भिंडी तरोई की सब्जी खाकर बीमार पड़ेमंगलवार की रात घर पर भिंडी तरोई की सब्जी बनी हुई थी, जिसे खाने के बाद सभी बीमार पड़े। डॉक्टर का कहना है कि समय रहते इलाज शुरू कर दिया गया है, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
फूड प्वॉइजनिंग की वजह से उल्टी-दस्त होती है। खाने में जहर था या नहीं यह जांच का विषय है।इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…कोरबा में कन्या छात्रावास की 16 बच्चियां फूड प्वॉइजनिंग शिकार: खाना खाने के बाद होने लगी उल्टी; अस्पताल में भर्ती, परिजनों को दी गई सूचनाकोरबा में 16 बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 16 छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गई।
मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कटोरी नगोई कन्या आश्रम का है। यहां रहकर पढ़ाई करने वाली बच्चियों को खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे।