CG की फिल्म में पहली बार विदेशी एक्ट्रेस: सुष्मिता रेग्मी ने अंबिकापुर में शूट की मूवी, नेपाल की रहने वाली हैं रेग्मी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पहली बार विदेशी एक्ट्रेस काम करने वाली है, निर्देशक गोपाल पांडेय की फिल्म ‘मिस्टर आशिक’ में एक्ट्रेस सुष्मिता रेग्मी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। उनके अपोजिट इस फिल्म में हिन्दी ,भोजपुर सिनेमा में काम कर चुके एक्टर चंदन सिंह नजर.सुष्मिता मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं वो पहली बार छग के किसी फिल्म में काम कर रही हैं।

एक्ट्रेस सुष्मिता रेग्मीसबसे बढ़िया हैं छत्तीसगढ़िया-सुष्मितानेपाली रहने वाली सुष्मिता रेग्मी ने कई वेबसीरीज,एड फिल्मों में में काम कर चुकी हैं, अब वो छत्तीसगढ़ की फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने यहां कि मैंने हमेशा सुना था कि छत्तीसगढ़िया लोग सबसे अच्छे होते हैं,और अब मुझे वास्तव में यह छत्तीसगढ़ आकर महसूस हुआ है।

छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, यहां के किस्से,और कहानियां मुझे बहुत प्रेरित करती हैं।यहां पर फिल्म बनाने के लिए बहुत अच्छे लोकेशन हैं, जो यहां के फिल्म उद्योग के लिए एक बेहतर संकेत हैं।एक्ट्रेस सुष्मिता रेग्मी और एक्टर चंदन सिंहसिनेमा भाषा की बाधा नहीं – चंदन सिंहफिल्म में हीरो के रोल में चंदन सिंह ने नजर आने वाले हैं, उन्होंने कहा सिनेमा में कभी भी भाषाई व बोली बाधा नहीं रही है, इसलिए किसी भी जगह के चरित्रों को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।

यहां का अपनापन और लोक जीवन हमें सबको जोड़े रखता है। यहां की साझा संस्कृति छत्तीसगढ़ की मजबूत पहचान है।मिस्टर आशिक फिल्म की शूटिंगअंबिकापुर रायपुर में शूट हुई फिल्मइस फिल्म की शूटिंग प्रदेश के कई हिस्सों में होगी, फिलहाल मूवी का एक हिस्सा अम्बिकापुर में शूट हो चुका है, जबकि फिल्म के गाने नवा रायपुर में शूट किए जा रहे हैं। फिल्म के बाकी हिस्सों को भी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग लोकेशन में शूट किया जाएगा।

Share This Article