‘बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपई विवि मे छात्र और पुलिस के बीच भिड़ंत..

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी कैंपस में आज बड़ा हंगामा हो गया। पुलिस और छात्र नेताओं के बीच जमकर झड़प हुई।
बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का सदस्यता अभियान चल रहा था, जिसका विरोध करने के लिए दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंच गए। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बन गया।


मामला उस वक्त और बढ़ गया जब पार्किंग की समस्या को लेकर कुछ छात्र वाइस चांसलर से मिलने पहुंचे। वाइस चांसलर ने मिलने से इनकार कर दिया और तुरंत पुलिस बुला ली।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और नारेबाजी शुरू हो गई। छात्रों को शांत करने के प्रयास में पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट की खबरें सामने आई हैं।

पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जिसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों का एक गुट कोनी थाने पहुंचा और जोरदार नारेबाजी करने लगा। बढ़ते दबाव के चलते पुलिस को छात्रों को रिहा करना पड़ा। इस पूरी घटना के कारण विश्वविद्यालय परिसर में घंटों तनाव और हंगामा चलता रहा।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई के छात्र नेता राहुल हंसपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये को तानाशाहीपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया। उनका कहना है कि जब भी छात्र अपनी समस्याओं को उठाते हैं, तो वाइस चांसलर पुलिस बुला लेते हैं।

Share This Article