छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ धमतरी की बैठक 21 सितंबर को जिला कार्यालय वीर भवन रुद्री में हुई। संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल देव की अध्यक्षता, संरक्षक जीवराखन लाल मरई की विशेष उपस्थिति में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख एजेंडे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की समीक्षा, आय-व्यय, वर्तमान सत्र में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान, सदस्यता सहयोग राशि पर चर्चा, सदस्यता सूची पर चर्चा, संगठन के प्रदेश स्तरीय निर्वाचन,
मनोनयन 29 सितंबर के संबंध में कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया गया। कोमलूराम नेताम प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी नगरी के एकतरफा निलंबन कार्यवाही पर विरोध जताया।बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा जिला कोषाध्यक्ष वीएस सिदार द्वारा प्रस्तुत किया। तहसील अध्यक्ष से सदस्यता राशि अनिवार्य रूप से 25 सितंबर तक जिला कोषाध्यक्ष के पास में जमा करने निर्देशित किया।
सदस्यता अभियान के तहत जो अजजा शासकीय सेवक संघ के सदस्य नहीं बन पाए हैं, उनको सदस्य बनने के लिए तहसील इकाइयों द्वारा प्रयास किया जाएगा। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष गेवाराम नेताम, स्कंध ध्रुव, सुजाता ध्रुव, देवाराम मरकाम, सचिव उदय नेताम, कोषाध्यक्ष वीएस सिदार, संयुक्त सचिव नरेंद्र चंद्रवंशी,
तहसील अध्यक्ष धमतरी केआर नागवंशी, तहसील अध्यक्ष नगरी सुरेश ध्रुव, तहसील अध्यक्ष मगरलोड रोहित दीवान, तहसील धमतरी उपाध्यक्ष दौलत राम ध्रुव, राहुल नेताम, अंजना नेताम, महासचिव गौतम पोटाई, चमेली नेताम, ढालूराम ध्रुव, कोमलूराम नेताम, लोचन प्रसाद कश्यप, अनीत कुमार ध्रुव, नीलू छेदैया आदि उपस्थित थे।
Editor In Chief