देशी शराब के बोतल में मिला कीड़ा, आबकारी विभाग के अधिकारी अनजान

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायगढ़ | रायगढ़ जिले के मिठ्ठू मुड़ा देशी मदिरा दुकान में देशी शराब के साथ, कीड़ा मिला हुआ देशी शराब परोसने का मामला सामने आया है. जहां पर शंकर महिलांगे नाम के ग्राहक ने कल शाम पीने के लिए देशी शराब खरीदी रही जिसमें उसने सील बंद बोतल में 2 कीड़े होना पाया।

इस संबंध में जब आबकारी एईडीओ विमल तिर्की से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपने बताया है तो जानकारी मिली है। मैं उस क्षेत्र के दरोगा से बात कर लेता हूं और जैसा भी होगा उसे दिखवाता हूं। शीशी धूली थी या ढक्कन खुला था इन सब को लेकर पता करवा लेता हूं। इस मामले को सरकार तक पहुँचाने के लिए उसने सोशल मीडिया में अपील करी है..

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page