नगरदा वाटरफॉल जांजगीर चांपा में स्थित एक बहुत ही सुन्दर जलप्रपात है यदि आप अपने परिवार के साथ कही पिकनिक मनाने का सोच रहे है तो ये जगह बहुत ही उत्तम है। आप यहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्यता को देख कर इस जगह के कायल हो जायेंगे तो आइये जानते है नगरदा जलप्रपात के बारे में।
नगरदा वाटरफॉल की खास बात यह है की यहां आपको 3 झरना देखने को मिलेगा.जिसमे मध्य वाला झरना में पानी फव्वारा जैसे गिरता है, अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के नरगदा वॉटरफॉल जा सकते हैं।
बरसात के इस मौसम में लोग अक्सर सभी तरफ हरियाली का मजा लेते है वही आपको ऊंचे पहाड़ों में हरियाली और वॉटरफॉल का मजा लेना है तो सक्ती जिले में नगरदा वॉटरफॉल है जो पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. नगरदा वाटरफॉल की खास बात यह है की यहां आपको 3 झरना देखने को मिलेगा. जिसमे मध्य वाला झरना में पानी फव्वारा जैसे गिरता है.
बरसात के मौसम में इसकी खूबसूरती सबसे अधिक होती है. चारो ओर हरे भरे हरियाली के बीच यह जलप्रपात अलग ही खूबसूरती बिखेरता है. यहां रोजाना हजारों के संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं. वही यहां की झरने में नहाने, घूमने और पिकनिक मनाने के लिए लोग पूरे साल आते है, लेकिन बरसात के समय यहां वाटरफॉल का आनंद लेने के लिए और ज्यादा आते है.
यह नगरदा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से लगभग 42 किलोमीटर दूर और सक्ती जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर नगरदा ग्राम में गुडहा पहाड़ी पर स्थित है. यहां पहाड़ी के ऊपर से चारो तरफ का नजारा मानो प्राकृतिक हरे रंग की चादर ओढ़ी हो और यहां आने के लिए रास्ते भी पहाड़ों के किनारे होते हुए आते है.
इस नगरदा जलप्रपात (वाटरफॉल) के पास नीचे से ऊपर जाने पर पहले झरने के पास ही एक शिव जी मंदिर है, और आपको बता दे कि घूमने एवं झरने में नहाने में भी पाबंदी नहीं है. लेकिन यहां नहाते समय सतर्कता भी जरूरी है. क्योंकि कई बार सेल्फी या फोटो खींचने के कारण दुर्घटना हो चुकी है.
नगरदा वाटरफॉल आने के लिए आप अपने साधन बाइक, कार से आ सकते हैं. जांजगीर तरफ से आने पर आपको चांपा पहुंचने के बाद कोरबा रोड से चांपा सिवनी मार्ग से जाना होगा चांपा से नगरदा वाटरफॉल आपको 32 किलोमीटर दूर सकरेली, जर्वे, होते हुए नगरदा ग्राम पंचायत मिलेगा. यहां से 03 किलोमीटर की दूरी में आप प्रसिद्ध नगरदा जलप्रपात पहुंच सकते जहां आप प्राकृतिक नजारा का आनंद ले सकते है.
निकटतम बस स्टैंड : चांपाऔर शक्ति बस स्टैंड
निकटतम रेलवे स्टेशन : चांपा रेलवे स्टेशन
निकटतम हवाई अड्डा : बिलासपुर और रायपुर हवाई अड्डा
Editor In Chief