बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के सिलपहरी में नौ मवेशियों को टक्कर मारने के बाद फरार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और 163 वाहनों की जांच के बाद कार्रवाई की है। आरोपित के ट्रेलर को भी जब्त कर लिया गया है।
सीएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि 15 जुलाई की रात अज्ञात वाहन के चालक ने धूमा सिलपहरी नेशनल हाईवे पर मवेशियों को कुचल दिया। इससे नौ मवेशियों की मौत हो गई।हादसे की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।मुढ़पार और मस्तूरी टोल प्लाजा से रात 12 से सुबह चार बजे के बीच गुजरने वाले वाहनों की जानकारी जुटाई। सभी वाहनों के मालिकों का नंबर लेकर उनका बयान लिया गया। साथ ही टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज लिए गए।
एक वाहन का हेडलाइट मस्तूरी टोल प्लाजा में सही सलामत था। वहीं, मुढ़पार टोल प्लाजा पहुंचने पर वाहन का हेडलाइट खराब हो गया था। इसे संदिग्ध मानकर वाहन के ड्राइवर और मालिक की जानकारी जुटाई गई। साथ ही रायपुर जाकर वाहन चेक किया गया। इसमें वाहन का हेड लाइट टूटा मिला।
वाहन के आगे चल रहे ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने 15 जुलाई की रात हादसे को नहीं देखना बताया। इसके बाद वाहन के पीछे चल रहे ड्राइवर से पूछताछ की गई। उसने अपने आने से पहले हादसा होने की बात कही। पूरी जांच के बाद पुलिस ने भिलाई के वार्ड नंबर पांच में रहने वाले ड्राइवर विन्देश्वर देशलहरे(38) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उसने अपने वाहन से हादसा होना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Editor In Chief