नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, अगले सीएम की रेस में इनका नाम आगे…

Rajjab Khan
2 Min Read

Naveen Patnaik Resigned from CM post: भुवनेश्वर: ओड़िशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) को हार का सामना करना पड़ा है. BJD की हार के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल रघुवर दास को सौंपा है.

Naveen Patnaik Resigned from CM post: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. इस बीच ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री का चेहरा गिरीश चंद्र मुर्मू हो सकते है. हालांकि इसे लेकर अभी किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी पार्टी की तरफ से सामने नहीं आई है.

कौन है गिरीश चंद्र मुर्मू ?
Naveen Patnaik Resigned from CM post: मुर्मू वर्तमान में भारत के भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C&AG) हैं. मुर्मू जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के रूप में भी सेवा दे चुके है. वो ओडिशा के मयूरभंज से तालुक रखते है.

Naveen Patnaik Resigned from CM post

Naveen Patnaik Resigned from CM post: बता दें विधानसभा चुनाव में ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में बीजू जनता दल केवल 51 सीट ही जीत सकी। जबकि बीजेपी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस को 14, निर्दलीय को 3 और सीपीएम को एक सीट पर जीत मिलीं.

Naveen Patnaik Resigned from CM post: आपको जानकारी हो कि, 2000 में पहली बार नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद वे यहां लगातार 24 वर्षों तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे.

Share This Article