सरवत हुसैन नक़वी मानवाधिकार संरक्षण के जीवंत हस्ताक्षर Youth for Human Rights International (YHRI) द्वारा सम्मानित किए गए सरवत हुसैन नकवी द्वारा विगत एक दशक से मानव अधिकार संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किए गए हैं।
युवा पीढ़ी को मानवाधिकार और विधिक साक्षरता, भारतीय संविधान और अंतरराष्ट्रीय संधियो तथा मानव अधिकार सबके अर्थात स्त्री, पुरूष, बच्चे एवं वृद्ध लोगों के अधिकार है। सब को समान रूप से प्राप्त है। इन अधिकारों का हनन जाति, धर्म, भाषा, लिंग-भेद के आधार पर नहीं किया जा सकता है। यह सभी अधिकार जन्मजात अधिकार हैं। सतत् जागरूक कर रहे है। सरवत नक़वी समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर यूथ फॉर ह्यूमन राइट साउथ एशिया तथा मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा इत्यादि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओं और आम नागरिकों को शिक्षित और जागरूकता का कार्य कर रहे हैं । सरवत नकवी सबको शिक्षा, सबको स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी विशेष रूप से सक्रिय हैं । इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ के विशेष प्रशिक्षक हैं। श्री नकवी जी द्वारा एचआईवी के साथ जी रहे लोगों को भोजन एवं पोषण के अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है । आम आदमी के पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य मुद्दों पर सदैव
सक्रिय रहकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में जन जागरूकता की अलख जगाई है।राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ मिलकर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण सेमिनार व्याख्यानो भी अपने कार्य को प्रदर्शित किया है। वर्तमान में भी कुष्ठ, कुपोषण, बीमारी, साक्षरता, बाल अधिकार, बाल पोषण , बाल स्वास्थ्य, महिलाओं के अधिकार, युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। सम्मान और पुरस्कार को श्री नकवी ने सर्वहारा वर्ग को समर्पित किया है। अपनी इस प्रतिज्ञा को को दोहराया है कि समाज में परिवर्तन लाना है, मानव अधिकार की अलख जगाना है। सरवत नकवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त होने पर youth for human rights India के प्रमुख सुश्री अर्जुम्मद जै़दी, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख समाज सेवी श्री फिरोज गांधी, मो0 जाफ़र खान राज्य समन्वयक शाँति सद्भावना मंच छत्तीसगढ़, दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति, उमाशंकर कश्यप जिला समन्वयक मुंगेली, चन्द्रकान्त यादव कार्यकर्ता आस्था समिति, चित्रारेखा राडेकर, राधिका ध्रुर्वे, महेश निर्मलकर, रामलाल, लक्ष्मीनारायण, तेजकुमार, भाग्या कुर्रे, हितेश कुमार, पूर्णानंद, नंदकिशोर, दिपिका बारला, निशा यादव, राजेश कुमार, रमन सिंह, शिवभजन, दीपक, मानस, पालेश बाल अधिकार संगठन, खलेश्वर साहू दिव्यांग जन संगठन इत्यादि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Editor In Chief