राजिम :कृषक सेवा सहकारी समिति राजिम के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामनगर में विगत दिनों प्रारंभ किए गए नवीन धान उपार्जन केंद्र में आठ लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 4 नग चबूतरा निर्माण के लिए आज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू के करकमलों से भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि श्यामनगर में धान खरीदी प्रारंभ हो जाने से यहां के लोगों को धान बेचने में काफी आसानी होगी।हमारे प्रदेश में 90% जनता कृषि पर आधारित है उनके परिश्रम का सम्मान करना और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सभी जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता है। विगत दिनों गरियाबंद कलेक्टर के समक्ष आग्रह करने पर श्यामनगर के नवीन धान खरीदी केंद्र में तत्काल चार नग चबूतरा निर्माण के लिए आठ लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी एवं आवश्यकता पड़ने पर और भी चबूतरों के निर्माण का आश्वासन दिया गया है मैं इसके लिए सभी किसान साथियों को बधाई देता हूँ। इस अवसर पर कार्यक्रम में सरपंच दुर्गा साहू,सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू,पंच सोमनाथ साहू,मदन साहू,पवन साहू,केशकुमार साहू, मनोज साहू,जितेंद्र साहू,खेलावन साहू,जयंत साहू,सागर साहू,लाकेश साहू,गौतम पटैल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Editor In Chief