श्री गुरु नानक देव जी का 551 वा प्रकाश उत्सव सिंधी गुरुद्वारा कश्यप कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे गुरुद्वारा की प्रमुख सेविका भारतीय वाधवानी जी के द्वारा कीर्तन सत्संग किया गया दोपहर 1:00 बजे भोग साहब तत्पश्चात आरती की गई अरदास की गई पलों पाया गया गुरु के भजन गाय गए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे करोना महामारी के कारण इस बार आम भंडारे का आयोजन नहीं किया गया आए हुए सभी भक्त जनों को प्रसाद
वितरण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया यह जानकारी भाई जगदीश जगियासी ने दी आज रात 10:00 से 12:00 भक्ति भजन एवं तत्पश्चात गुरु की डोली उतारी जाएगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप
कॉलोनी के उपाध्यक्ष जगदीश जगियासी अध्यक्ष मुरली वाधवानी सी एम मखीजा जेसवानी हरदास आसमानी रमेश टेकचंदानी सुनील लालवानी एवं भक्तजनो का सहयोग रहा
जगदीश जगयासी