महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप की अगवाई में महाकाल नारिशक्ति सेना की बैठक संपन्न

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

महाकाल सेना का आगामी 6मार्च से 10मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी चरम पर है ऐसे में महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में नारीशक्ति का प्रथम बैठक संपन्न हुआ, जिसमें अतिथियों के आगमन से ले कर शिवभक्तों के स्वागत व बैठक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों का आबँटन हुआ।
नारीशक्ति बहुत ही उत्साहित नज़र आए, आयोजन को सफल बनाने हेतु समर्पित होने की बात कही ।
इस बैठक में मुख्य रूप से निशा यगेश सोनी , गिरीश साहू,अमोद सिंह, अतुल अवस्थी, विशाल सिंह,सुशांत शर्मा,अन्नू, रेणुका जयसवाल, दुर्गा देवगन,सुषमा खेरवार,ज्योति नायडू,पायल यादव,ट्विकंल, मुस्कान दुबे, संजुकता शर्मा, मीना,सीमा सिंह व अन्य महाकाल सेना के सदस्यों की उपस्थिति रही ।

Share This Article