भिलाई। महादेव सट्टा ऐप केस में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के घर कोर्ट ने नोटिस भेजा है। आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ अब न्यायालय ने भी स्थायी वारंट जारी कर दिया है। इसका अर्थ है कि जब भी कोई पुख्ता सबूत मिलेगा, तब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। स्थायी वारंट जारी होने के बाद, ये दोनों आरोपित अब पुलिस के लिए सबसे चाहिएद हो गए हैं। इसके बाद, रायपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के घर की तलाशी का आदेश जारी किया है। बता दें कि पहले दुर्ग रेंज के आइजी राम गोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आरोपित सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ इनाम घोषित किया था। आइजी ने 25 हजार और एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दोनों अधिकारियों के इनाम घोषित करने के बाद, अब न्यायालय ने भी दोनों आरोपितों के खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर दी है।
Editor In Chief