Bihar News नीतीश कुमार ने 128 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा, लालू की बेटी ने बोला हमला..!
महागठबंधन टूटने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे। खुद के साथ – साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे। रोहिणी ने आगे लिखा कि उसके साथ रहना बेकार है, जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है।
रविवार को नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने 128 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। इसमें भाजपा के 78, जदयू के 45, हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के चार के साथ इकलौते निर्दलीय विधायक हैं। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी तक का कॉल आने पर भी मांझी ने महागठबंधन की ओर जाने का फैसला नहीं किया।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार फिर से राजभवन पहुंचे हैं। उनके साथ भाजपा के विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय सिन्हा समेत कई नेता है। नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पहुंचे हैं। नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लग रहे हैं।
खरगे बोले- अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एक वक्त में इंडी गठबंधन के अगुवा बने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं। पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजश्वी जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं। अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाता लेकिन वह जाना चाहता है। इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा। अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा। इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव जी और तेजश्वी यादव जी ने पहले ही दे दी थी। आज वह सच हो गया।
सम्राट चौधरी ने कहा- यह मेरे लिए भावुक क्षण है
सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मेरे जीवन के लिए एक ऐतिहासिक काम किया है। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, विनोद तावड़े समेत सभी भाजपा के नेताओं का धन्यवाद देता हूं। विधायक दल के नेता चुनने के लिए मैं आभारी हूं। यह मेरे लिए भावुक क्षण है। बिहार में जंगलराज नहीं बन सके, इसके लिए मेरी कोशिश रहेगी। जदयू के वरीय नेता ने संजय झा ने प्रस्ताव दिया तो हमलोगों ने बिहार की जनता के फैसले के साथ जाना उचित समझा।
बस में बैठकर सीएम हाउस जा रहे भाजपा के सभी विधायक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद भाजपा के वरीय नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विधायक दल की बैठक हो गई। हमलोग सारे विधायक बस में बैठकर मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी को चुन लिया गया है और उपनेता विजय सिन्हा को चुन लिया गया है।
आखिकार तमाम अटकलों के बाद नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया गया है। मैं इस्तीफा सौंप दिया है। हमने पार्टी के लोगों की ही बात मानी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मौजूदा गठबंधन से हम अलग हो गए हैं। इस गठबंधन के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी, जिससे मुझे तकलीफ हो रही ती। पार्टी के सदस्यों से मैंने यह समस्या साझा की, तो उन्होंने कहा कि आप इस्तीफा दे दीजिए और मैं उनकी बात को मान लिया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम नए गठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे।
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है। नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर निकल गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है।
सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन
सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए। वह सीएम हाउस से निकलकर सीधे राजभवन पहुंचे। उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के वरीय नेता विजेंद्र यादव भी मौजदू हैं।
बिहार के सियासी हालात के बारे में पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं। बिहार की राजनीति पर टिप्पणी नहीं करुंगा। क्या होगा पता नहीं। लेकिन, इतना जरूर कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 18 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई फिर 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में बैठक हुई। इस तीनों बैठकों में नीतीश कुमार ने अहम योगदान दिया। हमलोग मान कर चल रहे थे कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे। भाजपा के विचारधारा से लड़ रहे थे। अब आगे दो-तीन दिन क्या होगा पता नहीं।
चुप्पी साध गए बिहार प्रभारी विनोद तावड़े
बिहार प्रभारी विनोद तावड़े प्रभारी भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। मीडिया ने उनके सीएम नीतीश कुमार से साथ मिलकर सरकार बनाने से लेकर कई सवाल किए लेकिन उन्होंने केवल नमस्कार किया और धन्यवाद दिया। यह कहते हुए वह कार्यालय चले गए। इसके अलावा उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।
भाजपा कार्यालय के बाद सुबह से ही काफी हलचल है।
सियासी हलचल के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर तीन बजे पटना आ रहे हैं। वह विशेष विमान से दिल्ली से पटना आ रहे हैं। इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा विधायकों ने आज भी सियासी हालात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की जा रही है।
रोहिणी ने लिखा- जब तक सांस बांकी है
बिहार में जारी सियासी घमासान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि की जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।
तेजस्वी यादव ने यह क्या किया… इसे संकेत समझें
नीतीश कुमार ने 128 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा, लालू की बेटी ने बोला हमला
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ करें और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ‘मन की करेंगे’। पीएम ने 23 जनवरी की शाम जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की तो सीएम नीतीश ने उम्मीद से उलट उनका नाम लेते हुए प्रशंसा की। उसके अगले दिन परिवारवाद पर सीएम की कड़ी टिप्पणी आई और उसके अगले दिन 25 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर बिहार में सियासी तूफान ला दिया। अटकलों को गति देने वाले इन तीन घटनाक्रमों के बाद से असमंजस की स्थिति में सरकार चल रही है। ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर शिलान्यास-निरीक्षण तक चल रहा है, लेकिन नजर राजभवन पर है। अब सामने आ रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन से आज का समय मांगा है। मतबल, आज साफ हो जाएगा कि नीतीश क्या करना चाह रहे हैं या लालू की तैयारी क्या है? इसके साथ ही, भाजपा की मंशा और राजनीति भी साफ हो जाएगी।
Editor In Chief