बीजापुर में हादसा:बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की हो गई मौत…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अनियंत्रित मोटरसाइकिल से गिरकर चालक की हुई मौत…!

बीजापुर जिले में रफ्तार का कहर तेंदूपत्ता तोड़ने गई दीदी से मिलने की आस में पहुंचा मद्देड़ से बीजापुर दीदी से नहीं हुई मुलाकात वापस लौटते वक्त रास्ते में अनियंत्रित हो मोटरसाइकिल से दुर्घटना होने के पश्चात नरेंद्र अय्यर ने गंवाई जान  नरेंद्र अय्योर उम्र 25 वर्ष अपने पिता की इकलौता लड़का पिता स्वर्गीय अय्योर भास्कर नया पारा   मद्देड़ के निवासी जहां दीदी से मुलाकात नहीं हुई परंतु तेंदूपत्ता तोड़ने गई दीदी को देखने की आस में भाई ने गंवाई जान जहां बीजापुर थाने में FIR दर्ज करबाइक के नंबर के माध्यम से परिवार वालों की जानकारी ले उन तक पहुंचाई गई सूचना जहां शाम होने की वजह से पीएम ना होने के कारण बॉडी को संरक्षण रूम में रखा गया पीएम होने के पश्चात बॉडीपरिजनों को सौंपी जाएगी बीजापुर टीआई शशिकांत भारद्वाज ने घटना कि दी जानकारी

Share This Article