CBI ने CGPSC घोटाले में इन्हे किया तलब जानिए पुरा मामला..!

Rajjab Khan
2 Min Read

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की भर्तियों में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 2 दिन पहले प्रदेश में करीब 15 स्‍थानों पर छापामार कार्रवाई की थी। सीबीआई ने पीएससी के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साथ ही राज्‍यपाल के सचिव रहे सेवानिवृत्‍त आईएएस अमृत खलको के साथ ही कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्‍ला के निवास पर पहुंची थी।

केंद्रीय एजेंसी ने जांच के दौरान इन लोगों से पूछताछ भी की है। सूत्रों के अनुसार छापे के दौरान सीबीआई ने अन्‍य दस्‍तावेजों के साथ ही कुछ लोगों के मोबाइल फोन और लैपटाप आदि भी जब्‍त किया है। इसी के आधार पर अब केंद्रीय एजेंसी संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

सीबीआई ने पीएससी के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष टामन सिंह सोनवानी, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्‍ला और अमृत खलखों के साथ ही उन 18 चयनितों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है, जिनका गलत तरीके से चयन किए जाने का आरोप है। इधर, सीबीआई ने पीएससी से उत्‍तर पुस्तिका, ओएमआर शीट, इरव्‍यू बोर्ड की डिटेल मांगी है। बताया जा रहा है कि छापे के दौरान खलखो के चयनित बेटा और बेटी से सीबीआई ने लंबी पूछातछ की है।

   मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article