रतनपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही …10 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 02 आरोपी गिरफ़्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

आरोपी
1 कृष्ण कुमार धीवर पिता श्री श्याम लाल धीवर उम्र 35 साल साकिन गांधीनगर थाना रतनपुर
2 कमलेश निर्मलकर पिता श्री रामशरण निर्मलकर उम्र 25 साल साकिन गांधीनगर थाना रतनपुर


जप्त मश्रूका
अवैध कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 2000 रू
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल 01 नग
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही बिलासपुर जिले में की जा रही है श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं कि दिनांक 21.02.2023 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि 02 व्यक्तिमोटर सायकल सवार भारी मात्रा में मोटर सायकल में शराब बिक्री हेतु लेकर जा रहे हैं कि सूचना पर त्वरित थाना टीम रवाना कर गांधीनगर के पास उक्त संदेही मोटर सायकल सवार व्यक्तियो को रोका जो पुलिस को गोल मोल जवाब देने लगे पूछताछ पर पीछे बैठे सवार एक पीट्ठू बैग में दो प्लास्टिक के जेरीकेन में करीब 10 लीटर कच्ची मुहुआ शराब कीमती लगभग 2000 रू को जप्त किया नाम पता पूछने पर अपना 1 कृष्ण कुमार धीवर पिता श्री श्याम लाल धीवर उम्र 35 साल साकिन गांधीनगर थाना रतनपुर 2 कमलेश निर्मलकर पिता श्री रामशरण निर्मलकर उम्र 25 साल साकिन गांधीनगर थाना रतनपुर बताया किसी प्रकार का कोई कागजात नही होने से अभिुक्त गणो के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page