इधर बिलासपुर में निजात अभियान चलाया जा रहा है वहीं, अब गांजा बेचना भी हुआ डिजिटल ..

इधर बिलासपुर में निजात अभियान चलाया जा रहा है वही अब गांजा बेचना भी हुआ डिजिटल .. गांजा का पैसा paytm के द्वारा लेकर महिला करती थी गांजे की बिकरीशहर में आजकल सभी व्यपार डिजिटल हो गया है , लेकिन आपको बताते हुए हैरानी होगी के यहां गांजा भी paytm का QR कोड लगाकर बेचा जा रहा है । ऐसे ही एक मामले में सिविल लाइन थाने छेत्र में पुलिस ने एक महिला की गिरफ्तार किया है जिसमे महिला गांजे को बेचकर महिला ग्रहको की सुविधा के लिए QR कोड लगाकर पेमेंट लेती थी । महिला online payment लेकर भी पुड़िया में बेचती है गांजा, इस खबर को मुखबिर से पाकर सिविललाइन पुलिस तत्काल वहाँ पहुंची.
वहाँ आरोपी महिला QR code के through रकम लेकर पुड़िआ में गांजा की बिक्री
आरोपी महिला के साथ एक अन्य सहयोगी चाम्पा निवासी भी अवैध माफक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार