05 समाजो के सामाजिक भवनों का विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने किया भूमिपूजन…!
बीजापुर:-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाजो के लिये सामाजिक भवनों को बनाने के लिये स्वीकृति दी है,यह प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सोच का परिणाम है,की सभी समाज के लोगो के लिये प्रदेश कांग्रेस की सरकार का एक उपहार है
मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप ये सभी समाज के सामाजिक भवन सुख-दुख,बेटी-बेटों के वैवाहिक काययक्रम में इन भवनों का उपयोग इस बात का गवाह बनेगा
सभी समाजो के सामाजिक भवन नही होने पर समाज के लोगो को सामाजिक आयोजनों या कार्यक्रमो में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,पर छत्तीसगढ़ सरकार की इस अनूठी पहल से सभी समाजो के लिये प्रदेश भर में सामाजिक भवन बनाये जा रहे है,
आज क्षेत्रीय विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी बिजापुर मुख्यालय में अलग अलग जगह 05 समाजो के सामाजिक भवनों का परम्परा अनुसार पूजन किया गया।
आज सर्वप्रथम शांति नगर वार्ड क्रमांक 07 में मसीही समाज,भतरा समाज,कंवर समाज,बैदरगुड़ा मंगरूपारा में उरांव समाज,संत थॉमस चर्च के पीछे उरांव(कुडुख प्रगतिशील)समाज के सामाजिक भवनों का भूमिपूजन विधायक विक्रम के हाथों परम्परा अनुसार भूमिपूजन किया गया।
आज के भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे,नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,जनपद अध्यक्षा श्रीमती बोधिताती, विधायक प्रतिनिधि शुखदेव नाग,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,पीसीसी सदस्य जय कुमार नायर,जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री,नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,पार्षद लक्षमण कड़ती,पार्षद साहिल तिग्गा के साथ समाज के लोग रहे मौजूद।
Editor In Chief