गुड़ फैक्ट्री की चरखे में फंसकर हुई नाबालिग की दर्दनाक मौत…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मो.रज्जब व हरीश माड़वा की ख़ास खबर

गुड़ फैक्ट्री की चरखे में फंसकर हुई नाबालिग की दर्दनाक मौत
कवर्धा- जिले के ग्राम चरडोंगरी की गुड़ फैक्ट्री में नाबालिग की चरखे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। मृत नाबालिग का नाम फग्गन सिंह है, जो मध्यप्रदेश के गढ़ी का रहने वाला था। घटना के एक घंटे बाद तक शव चरखे में फंसा रहा। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह वो काम कर रहा था, लेकिन इसी दौरान नाबालिग चरखे में फंस गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा कैसे हुआ और कार्यस्थल पर सुरक्षा के क्या प्रबंध थे।

Share This Article