बिलासपुर जिला के 33/11 kv सबसटेशन ऑपरेटर द्वारा नेहरू नगर कार्य पालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा जिसमे प्राइम वन कंपनी के विवेक सूर्यवंशी सबसटेशन के पुराने कर्मचारीयों को निकाल कर अवैध वसूली जिससे राशि 40000,50000 ले रहा है जिसकी जानकारी बिजली विभाग को नही था । जो कर्म चारी को कार्य से वंचित कर दिया है वापसी लेने के लिए आग्रह किया गया है। कार्य पालन अभियंता अमर चौधरी द्वारा तत्काल कार्य वाही करने का आश्वासन दिया गया है जिसमे संभाग अध्यक्ष मुकेश मरावी जिला अध्यक्ष कृष्ण तिवारी और अन्य ऑपरेटर सम्मिलित हुए।
कार्रवाई नहीं होने पर 1/12/20 को कार्य पालन निदेशक का तिफरा विद्युत मुख्यालय बिलासपुर के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाऐगा।
Editor In Chief