मुंगेली 25 नवम्बर 2020// सचिव संचालन प्रबंधन समिति उत्कृष्ट विद्यालय दाऊपारा मुंगेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों कम्प्यूटर शिक्षक, सहायक ग्रेड-2 एवं सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु कौशल परीक्षा की तिथि 27 नवम्बर 2020 जारी की गई है। अतः 27 नवम्बर 2020 को कम्प्यूटर शिक्षक की परीक्षा प्रातः 11 बजे से 11.30 बजे एवं सहायक ग्रेड-2 की परीक्षा 12 बजे से 12.30 बजे और सहायक ग्रेड-3 की परीक्षा 1 बजे से 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कम्प्यूटर दक्षता संबंधी कौशल परीक्षा हेतु आहुत किये जाने मात्र से अभ्यर्थी का आवेदित पद पर कोई दावा मान्य नही होगा। उत्कृष्ट विद्यालय हेतु आवेदित पद पर कार्य करने हेतु चयन समिति द्वारा उपयुक्त पाये जाने पर ही अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। यदि समिति किसी विज्ञापित पद के लिए अभ्यर्थियों को अनुपयुक्त पाती है, तो चयन की प्रक्रिया पुनः की जावेगी। पदवार आबंटित तिथि एवं समय पर कम्प्यूटर दक्षता संबंधी कौशल परीक्षा हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला मुंगेली के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 206 राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (छप्ब्) जिला मुंगेली में आधार कार्ड या ड्राईविंग लाईसेंस के साथ उपस्थित होवें। बिना मूल आधार कार्ड या ड्राईविंग लाईसेंस के कम्प्यूटर दक्षता संबंधी कौशल परीक्षा में बैठने की अनुमति नही होगी। अभ्यर्थी का पंजीयन क्रमांक ही उनका रोल नंबर होगा। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कम्प्यूटर दक्षता संबंधी कौशल परीक्षा सेंटर में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर दक्षता संबंधी कौशल परीक्षा में सम्मलित नही किया जावेगा।
Editor In Chief