जांजगीर-चांपा. एक युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले में आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं बेरहमी से पिटाई करने वाले आरक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है।
मामला सक्ती थाना का है, जहां पदस्थ आरक्षक ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सक्ती थाने में पदस्थ गिरधारी कंवर नामक एक आरक्षक को आज एसपी पारूल माथुर ने सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक गिरधारी कंवर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि आरक्षक कंवर ने प्रदीप यादव नामक एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
यह भी पढ़ें: आमिर खान को बिलासपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 5 साल पुराने मामले को किया खारिज
जानकारी मिली है कि आरक्षक ने आपसी विवाद के चलते खाकी का रौब दिखाते ह़ुए युवक प्रदीप यादव की लाठी और बेल्ट से जोरदार पिटाई कर दी। इसकी शिकायत जब एसपी पारूल माथुर तक पहुंची, तो एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक गिरधारी कंवर को तत्काल सस्पेंड कर दिया। साथ ही आरोपी आरक्षक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं
Editor In Chief