बिलासपुर – न्यायधानी में बुधवार को कोरोना की गति में वृद्धि दर्ज की गई है। जिले में कोरोना ने फिर से आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके जद में बुधवार को हाईकोर्ट के महाधिवक्ता आए है, जिनके पॉजिटिव आने से एकबार फिर हाईकोर्ट में कार्यरत्त सभी मे हड़कंप मच गया है। जिले में बीते 24 घन्टो में 137 नए संक्रमितो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिसमे से 134 मरीज बिलासपुर जिले के है। तो 3 मरीज अन्य जिले के रहने वाले है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल मरीजो की संख्या 15255 हो गई है। पॉजिटिव मरीजो में बुधवार को रेलकर्मी,हाईकोर्ट पुलिसकर्मी,डॉक्टर,एसईसीएल कर्मचारी,मेडिकल स्टाफ ,निजी कर्मचारी, शासकीय कर्मचारी शामिल है। इनमें अज्ञेय नगर के 47 वर्षीय फीमेल डॉक्टर के साथ पुलिस लाइन से 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हाईकोर्ट के 48 वर्षीय महाधिवक्ता भी कोविड के चपेट में आए है। जिले में कोरोना रिटर्न से एकबार फिर जिले के हर कोनो से पॉजिटिव मरीजो की पहचान होने लगी है। आपको बता दे पॉजिटिव मरीज नर्मदा नगर ,गीतांजलि विहार ,बेलतरा ,कोनी, नेहरू चौक ,अमेरी ,नूतन चौक, अज्ञेय नगर ,सिविल लाइन ,बरतोरी, मंगला ,बुंदेला, बन्नाकडीह सिरगिट्टी, मोहदा,सिलपहरी , बेलगहना , नवागांव मस्तूरी, आरके नगर ,आजाद नगर,, उसलापुर ,,शिव मंदिर चौक कुदुदंड, गंगा नगर, शांति नगर,महिमा विहार ,तालापारा ,मोपका, विनोबा नगर, मसान गंज, आर्य कॉलोनी तिफरा ,, पुलिस लाइन ,विद्यानगर, सिरगिट्टी ग्रीन कॉलोनी,, गीता पैलेस, उस्लापुर ,इंदिरा विहार ,माइको कॉलोनी, हंस विहार ,साकेत अपार्टमेंट, तिफरा, रेलवे कॉलोनी ,मगरपारा चौक, विनोबा नगर ,तोरवा, बसंतपुर, भारती नगर, टिकारी मस्तूरी, सीपत, रतनपुर ,,सेलर , देवरीखुर्द ,कोटा, तखतपुर,, ऑफिसर कॉलोनी सहित अन्य जगहों के रहने वाले है। इधर बुधवार को जिले के 108 मरीजो का डिस्चार्ज किया गया है। जिसके साथ अब जिले में कोरोना को हराकर जीत हासिल करने वाले मरीजो की संख्या 13923 हो गई है। हालाकि जिले में अब भी 1083 मरीज है। जो जिंदगी की जंग लड़ रहे है।
महाधिवक्ता की रिपोर्ट आने के बाद हॉस्पिटल रिफर महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है उपचार के लिए उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. इसकी पुष्टि स्वयं सतीशचंद्र वर्मा ने की है.महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने कहा उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. जांच रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें अभी भी 102 डिग्री बुखार है. इलाज के लिए वे रायपुर रवाना हो रहे हैं, जहां निजी अस्पताल में उपचार कराएंगे.उन्हें बिलासपुर से रायपुर के निजी हॉस्पिटल रामकृष्ण केयर रिफर किया गया है.
कोरोना संक्रमित चार मरीजो की हुई मौत.. बिलासपुर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजो की मौत हुई है। जिनमे तीन मरीज अन्य जिले के रहने वाले है। तो एक मरीज बिलासपुर जिले का निवासी है। जिनके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या 249 हो गई है । आपको बता दे बीते 24 घन्टो में एक ही हॉस्पिटल से चार मरीजो की मौत हुई है। बताया जा रहा है सभी मरीज अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट थे। जिनका उपचार के दौरान मौत हो गई है। इनमें 77 वर्षीय बुजुर्ग मरीज मुंगेली का रहने वाला है। तो वही दो मरीज कोरबा जिले के रहने वाले है। जिनमे 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 56 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। जिन्हें पूर्व में इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहाँ कोविड के अलावा अन्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा था। जहाँ बुधवार को उनकी मौत हो गई। इसके अलावा तखतपुर निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी बुधवार को हो गई।